WH Family Words In Hindi
WH Family के अंतर्गत वैसे शब्द आते हैं जिनमें W और H अक्षर होते है तथा जिन्हें प्रश्न पूछने हेतु प्रयोग किया जाता है. ये शब्द WH Family Words कहलाते है. ये निम्न प्रकार है:
What क्या, जो Why क्यों When कब, जब Where कहाँ, जहाँ How कैसे Who कौन, जो (किसी व्यक्ति के लिए) Which कौन सा, जो (किसी चीज़ के लिए) Whose किसका, जिसका Whom किसे, किससे, किसको How many कितने (जिन्हें गिना जा सकता है) wh questions in hindi preposition के साथ:
How much कितना (जिन्हें गिना नहीं जा सकता) Until when कब तक Since when कब से From when कब से For how long कब से With whom किसके साथ For whom किसके लिए About whom किसके बारे में Towards whom किसकी तरफ़ By whom किसके द्वारा
From where कहाँ से, जहाँ से For what किसलिए, जिसलिए What for किसलिए , जिसलिए How beautiful कितनी सुन्दर How far कितना दूर How good कितना अच्छा How long कितना लम्बा How old बड़ा (उम्र में) कितना पुराना या कितना How soon कितनी जल्दी In what way तरह किस तरह से
At what way किस से What else और क्या Whatever जो कुछ भी Whatsoever जो कुछ भी What then क्या, तब क्या, फिर क्या What type of किस तरह का Whenever जब कभी
Whence कहाँ से, जहाँ से Whereas जबकि
Where in जिसमें Whichever जो कुछ भी Which so ever जो कुछ भी Which type किस तरह का, किस प्रकार का Whoever जो कोई भी Whosoever जो कोई भी Why so ऐसा क्यों इनमे से कुछ ऐसे वर्ड है जिनका प्रयोग सबसे अधिक है. इसलिए, वैसे WH Words का अध्ययन निचे विस्तार से करेंगे.
What का प्रयोग Pronoun के रूप में
What का प्रयोग Interrogative Pronoun के रूप में अनेक अर्थो में किया जाता है.
- What else = और क्या
- And What Not = और क्या नहीं
- So What = तो क्या
- What Then = तब क्या
- What Not = बिना दरवाजे की अलमारी
- Whatever = जो भी, जो कुछ भी, चाहे जो भी
1. क्या = जब किसी वाक्य के शुरू या बिच में “ क्या “ हो और उस वाक्य का उत्तर हाँ या ना में नही दिया जा सके, तो ऐसे वाक्य के लिए What का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-
क्या बात है? What is the matter?
क्या हुआ? What happened?
बी ए में आपका विषय क्या था? What were your subjects in B.A?
वह क्या कर रहा है? What is he doing?
उसके पास क्या है? What does he have?
Note:-
अगर किसी WH Words in Hindi का प्रयोग subject के रूप में हो, तो उसी के अनुसार Verb होगा अन्यथा Subject के अनुसार Helping Verb उस Subject के पहले होगा.2. What…..like….. इसका अर्थ — कैसा / किसी / कैसे होता है. जैसे:-
तुम्हारा घर कैसा है? What is your house like?
वहाँ मौसम कैसा है? What is the weather like there?
तुम्हारे दोस्त कैसे दीखते है? What does your friend like?
3. What …. For….इसका अर्थ “किसलिए” होता है. जैसे:-
वह यह किस लिए कर रहा है? What is he doing this for?
यह मोबाइल किस लिए है? What is this mobile for?
4. What ….. About……इसका अर्थ “ कसी बारे में “ होता है. जैसे:-
आप लोग किस बारे में बात कर रहे है? What are you talking about?
वह किस बारे में पूछ रहा था? What was he asking about?
अवश्य पढ़े,
Where सर्वनाम के रूप में
Interrogative Pronoun के रूप में इसका अर्थ “ कहाँ होता है. जैसे:-
- Where else = और कहाँ
- Somewhere = कही
- Nowhere = कहीं नही
- Nowhere else = कही और नही
- Wherever = जहाँ कही / जहाँ जहाँ
- Whereat = जिस स्थान पर
- Wherein = जिसमे, जिस स्थान पर / में
- Whereof = जिसका
- Whereon / upon = जिस पर
- Wherewith = जिससे, जिसके साथ
- Whereas = जब कि
- Somewhere or the other = कही न कही
वह कहाँ जा रहा है? Where is he going?
आप कहाँ थे? Where were you?
आप दो घंटों से कहाँ थे? Where had you been for two hours?
आप कहाँ से आ रहे है? From where are you coming?
Note:-
जैसा की पहले बताया जा चूका है की Preposition का प्रयोग वाक्य में जिस शब्द से जुड़ा हो Preposition उस शब्द के ठीक पहले होगा. लेकिन प्रश्न वाचक वाक्य में Preposition का प्रयोग Verb के बाद भी हो सकता है. यदि उस Verb के बाद कोई Object नही आ रहा हो तो.When का प्रयोग
इसका अर्थ Interrogative Pronoun के अर्थ में “कब” होता है. जैसे:-
आप कब पटना जा रहे है? When are you going to Patna?
आपके पिताजी कब सोते है? When does your father go to bed?
आप कब से लिख रहे है? Since when have you been writing this?
वह कब से गायब थी? Since when had she been absent?
Note:-
“कब से” के लिए अंग्रेजी में “Since When” होता है और यह Point of time के अंतर्गत आता है.Why का प्रयोग
इसका अर्थ क्यों होता है. जैसे:-
वह वहां क्यों है? Why is he there?
आप वहां क्यों गए थे? Why had you gone there?
How का प्रयोग
वह देखने में कैसी लगती है? How does she look?How का प्रयोग Interrogative Pronoun और Adjective के रूप में किया जाता है.
- How often = कितनी बार, कितनी दफा
- How long = कितनी देर, कब तक
- How far = कहाँ तक
1. Interrogative Pronoun के रूप में.
उदाहरण:-
आप कैसे है? How are you?
तुम्हारे पिताजी कैसे है? How is your father?
वह मेरे बारे में कैसे जानती है? How does she know about me?
How Many – (कितना / कितनी / कितने)
1. इसका प्रयोग गिने जा सकने वाले संज्ञा के साथ किया जाता है.
2. How Many के बाद Plural संज्ञा का प्रयोग किया जाता है.
3. इसके बाद संज्ञा का प्रयोग अवश्य होता है.
How Much ( कितना / कितनी / कितने)
1. इसका प्रयोग न गिने जा सकने वाला संज्ञा के साथ किया जाता है.
2. How much के बाद Singular संज्ञा का प्रयोग किया जाता है.
Whom का प्रयोक ProNoun के रूप में
Interrogative Pronoun में इसका अर्थ “किस, किससे, किसे, किसकी” इत्यादि होता है. Whom वाले वाक्य में कोई न कोई Subject अवश्य होता है अर्थात यह हमेशा Object का काम करता है. Whom चूँकि Who Objective Case है. इसलिए इसका प्रयोग भी केवल मनुष्य और ईश्वर के लिए ही किया जाता है. उदाहरण:-
तुम किसे ढूढ़ रहे हो? Whom are you looking for?
वह किसके लिए यह लाई है? For whom has she brought it?
वह किससे पूछ रही है? Whom was she asking?
तुमने किसकी सहायता की? Whom did you help?
Note:-
- जैसा की पहले बताया जा चुका है कि Preposition उस word के ठीक पहले होगा जिस शब्द से वह जुड़ा हो लेकिन Interrogative Sentence में Interrogative Pronoun के पीला तो होगा ही यदि मुख्य क्रिया के बाद Object न हो, तो Preposition उस मुख्य क्रिया के बाद भी हो सकता है.
यदि Interrogative Sentence में Not लगाने की आवश्यकता हो, तो इसके दो तरीके है.
1. Subject के बाद Not दिया जाए.
2. Subject के पहले Verb के साथ Not लगा दिया जाए, परन्तु इस स्थिति में Not के short form का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे:-
S.No Full Form Short Form 1. Are not aren’t 2. Is not isn’t 3. Am I not Amn’t I 4. Was not wasn’t 5. Were not Weren’t 6. Have not haven’t 7. Has not hasn’t 8. Had not hadn’t 9. Do not don’t 10. Does not Doesn’t 11. Did not Didn’t 12. Shall not shan’t 13. Will not won’t 14. Should not shouldn’t 15. Would not wouldn’t 16. Can not can’t 17. Could not couldn’t 18. May not mayn’t 19. Might not mightn’t 20. Must not Mustn’t 21. Ought not oughtn’t 22. Used not usedn’t 23. Need not needn’t 24. Dare not daren’t
Comments
Post a Comment