हिन्दी भाषा की तरह, अंग्रेजी में बात-बात में नाम के साथ `जी`लगाने का रिवाज नहीं है, और न ही इसमें
`आप`या`वे`जैसे आदरसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। इसमें`मै`के लिए`हम`कहने की प्रथा भी नहीं है।
इसलिए कई हिन्दी भाषी लोगों को यह कहते हुए सुना गया है कि अंग्रेजी रूखी भाषा है, क्योंकि इसमें अपने से
बड़ों से भी बातचीत करते हुए`तुम`(you)`यू`शब्द का प्रयोग किया जाता है।
लेकिन वास्तव में ऐसी बात नहीं है / हालांकि अंग्रेजी भाषा में आप और वे शब्द नहीं है ,पर अंग्रेजी में बात बात पर शिष्टाचार जताने की प्रथा है/सच्ची और स्वाभाविक ऍंगरेजी सीखने के लिए इस बात का हमेशा ध्यान रखिये /
अंग्रेजी के इन शब्दों को मन में दोहराइये /इन शब्दों में पूरी अंग्रेज जाती का शिष्टाचार समाया हुआ है /ये अंग्रेजी भाषा के बड़े महत्वपूर्ण शब्द हैं /
1 .Please प्लीज 2 .Allow me अलाऊ मी 3.Pardon पार्डन 4.Thanks थैंक्स 5After you आफ्टर यू 6.Welcome वेलकम 7.sorry सॉरी 8Kindly काइंडली 9.Excuse me एक्सक्यूज मी 10.Its my pleasure इट्स माइ प्लेजर
1यदि आपको किसी से पेन लेना हो, या एक गिलास पानी मांगना हो,, अथवा किसी से समय पूछना हो,या फिर
किसी को उत्तर में `हां`कहना हो, तो वाक्य में please प्लीज़ शब्द का प्रयोग करना होगा।यदि आप केवल please
प्लीज़ कह देंगे तो भी चलेगा, परंतु यदि आप please या kindly आदि समान अर्थ वाले शब्द का प्रयोग नहीं करते
हैं,,तो आप`अभद्र`कहलाएंगे। हिन्दी में आप यूं भी कह देते है।
वास्तव
1 जरा अपना पेन देना।। 2 एक गिलास पानी। 3क्या बजा है।
4 हां, पी लूंगा।
लेकिन हिन्दी कि तरह। आप अंग्रेजी में भी निम्न वाक्य बोलेंगे,तो कोई भी अंग्रेज़ पहचान लेगा कि या तो आप
असभ्य हैं, या कोई विदेशी, जो कि उनके शिष्टाचार से परिचित नहीं हैं:
1.Give me your pen. गिव मी योर पेन
2.Give me a glass of water. गिव मी अ गिलास ऑफ़ वाटर
3.What is the time? व्हाट इज द टाइम ?
4.Yes, I will drink it. यस आई विल ड्रिंक इट।
शिष्टाचार के कुछ वाक्य [some polite phrases ]
1 . मैंने मिलने का समय दिया था, पर आ नहीं सका ,मुझे माफ़ करें / I am sorry ,i couldant make it that day.
2 .माफ़ कीजिये मुझे थोड़ी सी देर हो गयी / I am sorry ,I got a little late.
3 .मुझे बड़ा दुःख है/ Iam very sorry.
4 .माफ़ करें मैंने आपके काम में बाधा डाली / Sorry to have disturbed you.
5.जरा ध्यान दीजिये/ May I have your attention, please.
6 .इसे अपनी ही चीज समझें / Its all yours.
7 .ज़रा मुझे बोलने दो / Just le me speak.
8 .क्या आप थोड़ा सा किसकेंगे / Will you please move a little bit?
9 .जारा धीमे बोलें / Will you please speak slowly?
10 .जैसी आपकी मर्जी/ As you please.
Read More👇
Comments
Post a Comment